Ladli Behna Yojana, New Process 2024 Application: New List, Document, and Eligibility

5/5 - (10 votes)

Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक महिला कल्याणकारी योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार प्रत्येक पात्र महिलाओ को ₹1250 प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस सहायता राशि का भुगतान आवेदिका के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाता है।

2024 मैं सरकार यह योजना पुनः Ladli Behna Yojana 2024 नाम से प्रारभ करेगी जिसमे उन सभी महिलाओ को लाभ मिलेगा जिसका आवेदन प्रथम चरण मे किसी कारण से नहीं हो पाया था|

आज इस आर्टिकल मे हम आपको द्वितीय चरण के फार्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे जिस से आपको कोई भी समस्या नहीं आएगी|

Table of Contents

लाड़ली बहना योजना में कोन महिलाएं आवेदन कर पाएगी?-Ladli Behna Yojana-


लाड़ली बहना योजना में निम्नलिखित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं:

  • विवाहित और अविवाहित महिलाएं
  • 21 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाएं
  • मध्य प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला
  • परिवार का कोई भी सदस्य आय कर दाता ना हो,
  • घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो,
  • जो  महिला या युवती  इस योजना मे आवेदन करना चाहती है वे किसी भी  स्कूल या कॉलेज  की विद्यार्थी ना हो आदि।

उपर दी सूचि अनुसार पात्र महिलाए आवेदन के लिए योग्य है|

Ladli Behna Yojana के लिए दस्तावेज?


लाड़ली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आवेदन पत्र
  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • आवेदिका का बैंक खाता पासबुक जो आधार से लिंक हो
  • आवेदिका का राशन कार्ड
  • आवेदिका की परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • आवेदिका की समग्र ID

उपर दिए गए सभी दस्तावेज से आप आवेदन के लिए योग्य हो|

लाड़ली बहना योजना के फार्म केसे भरे?

फिलहाल मै Ladli Behna Yojana के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चालू नहीं हुई है, लाड़ली बहना फार्म के लिए आप सभी बहनों को अपने शहर/गाँव के वार्ड कार्यालय/ग्राम पंचायत मै संपर्क करना होगा|

ऑफलाइन फार्म भरने के लिए आपको एक फॉर्म प्रदान किया जायेगा जो की या तो सरकार अधिकृत सेंटर पर उपलब्ध होगा नहीं तो आप निचे दिए बटन पर क्लिक कर फार्म प्राप्त कर सकेगे

फार्म में अपनी उपयुक्त जानकारी दर्ज कर अपनी हस्ताक्षर कर के वार्ड कार्यालय/ग्राम पंचायत मै जमा कर देना है|

वहा पर आपका एक फोटो और बायोमेट्रिक वेरीफाई करके आपका फार्म ऑनलाइन जमा हो जाएगा|

Ladli Behna Yojana आवेदन की स्थिति कैसे जाने ?

आवेदन जमा करा देने के बाद आप अपना आवेदन कुछ इस प्रकार से चेक कर सकेगे-

ladli behna yojana

  • उसमे आपको अपना “लाड़ली बहना आवेदन क्र.” या फिर “सदस्य समग्र क्र.” दर्ज करना होगा|
  • केप्चा और OTP डाल कर आप अपना आवेदन देख पाएगे|
ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana मे eKYC केसे कराये?

लाड़ली बहना में आपको आपके दो दस्तावेजो में ekyc करवाना होगी जो की “बैंक खाता” और “समग्र ID“|

बैंक खाते को आधार से लिंक के लिए आपको अपनी बैंक पासबुक लेके बैंक शाखा मे जाना होगा और DBT(Direct Benefit Transfer) करवाना होगा|

समग्र ID ekyc आप अपने घर से ही बड़े आसानी से कर पाएगे|

समग्र ekyc के लिए आप यहाँ लेख पढ़ सकते है-“Samagra ID eKYC आधार कार्ड लिंक कैसे करे?“|

महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. लाड़ली बहना योजना क्या है?

    लाड़ली बहना योजना एक सरकारी योजना है जो महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना।

  2. योजना के लाभ के लिए कैसे आवेदन करें?

    लाडली बहना योजना के लाभ के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया सरकारी वेबसाइट या निकटतम जनसेवा केंद्र से जांची जा सकती है। वहां, आपको आवश्यक फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।

  3. अन्य सहायता या जानकारी के लिए किससे संपर्क करें?

    योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारी या सरकारी वेबसाइट पर संपर्क करें। आप भी निकटतम जनसेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

  4. क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?

    हाँ ,परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार|

  5. यदि आवेदिका और उनके पति अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ संयुक्त खाता है तो क्या मैं योजना अंतर्गत पात्र होने पर उक्त खाते में राशि प्राप्त कर सकती हूँ ?

    जी नहीं । योजना अंतर्गत पात्र पाए जाने पर आवेदिका को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु स्वयं का बैंक खाता खुलवाया जाना तथा उक्त खाते को अपने आधार से लिंक कराना एवं डी बी टी इनेबल्ड कराना अनिवार्य है ।

  6. समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कहाँ कराई जा सकती है?

    समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते है |

  7. प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?

    प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है ।

1 thought on “Ladli Behna Yojana, New Process 2024 Application: New List, Document, and Eligibility”

Leave a Comment