Samagra Parivar Vibhajan Form PDF समग्र आईडी में परिवार का विभाजन केसे करे जानिए

5/5 - (2 votes)

Samagra Parivar Vibhajan Form: समग्र आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होता है परिवार के कई नोकरीपेशा सदस्य अन्य जगह ट्रांसफर होने या परिवार के कुछ सदस्य शहर में अन्य जगह निवास होने के कारण या परिवार बढने के कारण अपने परिवार की समग्र आईडी में परिवार विभाजन कराते है

Samagra Parivar Vibhajan Form का कार्य स्थानीय नगर निगम ,ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है परिवार विभाजन हेतु सभी सदस्यों का समग्र Ekyc होना आवश्यक है आपको सभी सदस्यों का ekyc करवाकर जिन सदस्योका विभाजन करवाना है उनके आधार कार्ड लेकर निचे दिए गए परिवार विभाजन फार्म की प्रिंट ले कर उसे पूरी तरह साफ शब्दों में भरकर स्थानीय नगर निगम ,ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कराना पड़ता है

परिवार विभाजन के बाद समग्र आई डी में सदस्य आईडी वही रहती है सिर्फ विभाजित परिवार की मुख्य आई डी बदल जाती है

समग्र आईडी विभाजन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकापी
  • परिवार की समग्र आईडी
  • मोबाईल न. जो आधार से जुडा हो

Samagra Parivar Vibhajan Form PDF

samagraportalmp.com-Samagra-Parivar-Vibhajan-form

Leave a Comment