Free Ration Yojana – मुफ्त राशन योजना का लाभ अब सभी को मिलेगा जानिए केसे करे आवेदन

5/5 - (1 vote)

Free Ration Yojana: प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गरीब वर्गों के लिए जन हितेषी कई योजना समय समय पर चलाई जाती है जिसका लाभ देश के गरीब एवं मजदुर वर्ग को मिलता रहता है एसी ही जन हितेषी योजना के अंतर्गत Free Ration Yojana पूरे देश में चलाई जा रही है इस Free Ration Yojana को सभी राज्य अपने अपने स्तर से लागु कर रहे है|

Free Ration Yojana को ओर अधिक प्रभावी ढंग से लागु करने का कार्य मध्यप्रदेश के सवेदनशील मुख्यमंत्री मोहन जी यादव द्वारा एक लक्ष्य बनाकर किया जा रहा है |

इस योजना का ओर अधिक लाभ गरीब एवं मजदुर वर्ग को मिले इसके लिए मध्यप्रदेश में श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित एवं प्रवासी मजदुर वर्ग ,भवन निर्माण मजदुर वर्ग को भी जोड़ा गया है| इस योजना में प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान की पात्रता होगी |

इसके लिए सभी पंजीकृत श्रमिको को पात्रता अनुसार खाद्यान की आवश्यकता की पूर्ति हेतु पात्रता पर्ची जारी की जा रही है|

Free Ration Yojana पात्रता

  • श्रम विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में पंजीकृत श्रमिक
  • भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कार्डधारी
  • श्रम विभाग द्वारा जारी की गई भवन निर्माण मजदुर डायरी
  • ऐसे श्रमिक जिन्हें राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में किसी भी श्रेणी में पात्र नहीं होने के कारण मुफ्त राशन योजना से वंचित हो
  • श्रमिक के पास जीवित पंजीयन होना आवश्यक है I
  • श्रमिक के परिवार की समग्र आईडी होना आवश्यक है
  • श्रमिक के परिवार की समग्र आई डी में EKYC होना आवश्यक है
  • श्रमिक परिवार के आधार कार्ड अपडेट एवं मोबाईल न. लिंक होना आवश्यक है

यदि आपका समग्र आईडी नहीं है या समग्र आईडी में ekyc नहीं है तो इस लिंक पर जाए https://samagraportalmp.com/samagra-id-ekyc-kaise-kare/

यदि आपको संबल कार्ड एवं ई श्रम कार्ड डाऊनलोड करना हो तो इस लिंक पर जाए https://samagraportalmp.com/e-shram-card-download-by-mobile-number/

Free Ration Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन करने का तरीका

श्रमिक अपना संबल कार्ड या ई श्रम या मजदुर डायरी एवं समग्र आई डी एवं आधार अवं समग्र से लिंक मोबाईल ,परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड लेकर नजदीक की ग्राम पंचायत ,नगर निगम ,नगरपालिका ,नगरपरिषद में जाए वहा पर आपको एक फार्म मिलेगा जिसको सावधानीपूर्वक भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटोकापी लेकर जमा करे

निष्कर्ष

आज हमने आपको मुफ्त राशन योजना का लाभ केसे ले इस विषय की पूरी जानकारी दी जिससे आप इस योजना का लाभ ले एवं दुसरो को भी इस जानकारी से अवगत कराये इस योजना में पंजीयन होने के बाद आपको अपने क्षेत्र के नजदीक राशन की दुकान से राशन आसानी से प्राप्त होगा

Leave a Comment