Ladli Laxmi E-KYC कैसे करें? 2024 लाड़ली लक्ष्मी योजना में समग्र ID लिंक करे जानिए कैसे?

4.5/5 - (11 votes)

Ladli Laxmi E-KYC करना आवश्यक है क्योकि मुख्यमंत्री द्वारा Ladli Laxmi योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सन 2007 में चालू कि गई योजना है जिसके तहत मध्यप्रदेश में रहने वाली बेटियों को जन्म से लेकर 21 वर्ष तक होने पर कुल  रू. 1,43,000/ तक का आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए जरुरी है|

Ladli Laxmi योजना की पात्रता-

  • 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
  • माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
  • माता-पिता आयकर दाता न हो ।

Ladli Laxmi योजना के क्या लाभ है?

योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रू. 1,43,000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रू. 2000/-, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू. 6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Ladli Laxmi की बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रू. 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।

लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रु. 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है ।

Ladli Laxmi योजना में E-KYC कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको समग्र आधिकारिक वेबसाइट “samagra.gov.in” पर जाना है |
  • फिर समग्र होम पेज मै आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” पर जाना है|
  • वहा पर आपको “e-kyc” पर क्लिक करना है|
Ladli laxmi e-KYC

  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी 9 अंको की सदस्य समग्र ID और  कैप्चा दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
Ladli laxmi e-KYC

  • फिर आपको समग्र अनुसार व्यक्तिगत जानकारी कंफार्म करके “आगे बड़े” बटन को दबाना है|
Ladli laxmi e-KYC

  • उसके बाद आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर “अपना आधार नंबर दर्ज करे” कालम मै डाल कर “आधार से ओटीपी का अनुरोध करे” बटन क्लिक करना है|
  • यदि आपके आधार कार्ड मै मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो तो अपना आधार कार्ड अपडेट कराये या नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपने बायोमेट्रिक(फिंगर प्रिंट) से ekyc कराये|
Ladli laxmi e-KYC

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आयेगा जो आपको निचे दिए कालम मै दर्ज कर “स्वीकार करे” बटन क्लिक करे|
Ladli laxmi e-KYC

  • उसके बाद अपने आधार मै दर्ज जन्मतिथि डाल कर उससे सम्बंधित दस्तावेज का फोटो 100 kb में अपलोड करना है|
Ladli laxmi e-KYC
Ladli laxmi e-KYC

  • यदि आप अपना नाम हिंदी मै भी बदलना चाहते है तो निचे दिए गए सहमति पर सही का निशान लगा के हिंदी मै अपना नाम लिखे|
  • उसके बाद अपनी सारी जानकारी को पुनः जाच कर के निचे दिए हुए “ग्राम पंचायत/वार्ड को अनुरोध भेजे” पर क्लिक कर देवे|
Ladli laxmi e-KYC

  • फिर आपके सामने एक सक्सेस का मेसेज शो होगा जिसमे 9 अंको कि “Request ID” होगी जो कि आपको नोट कर लेना है|
Ladli laxmi e-KYC

आपकी ekyc Request सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाएगी जो कि 1-2 दिन मै अपडेट हो जाएगी यदि किसी कारणवश आपकी समग्र ID आधार से लिंक नहीं हो तो आपको आपकी Request ID कि प्रिंट अपने ग्राम पंचायत/ नगर पालिक निगम मै जमा करना होगा|

नोट- लाड़ली लक्ष्मी में बच्चे की EKYC के साथ-साथ माता पिता कि भी EKYC करना होगी जिससे बच्चे कि ID के अन्दर माता पिता का नाम भी अपडेट हो जाये|

EKYC सफलतापूर्वक हो जाने पर अपने वार्ड/ग्राम कि आंगनवाड़ी केंद्र पर जा कर सूचित कर देवे|

Samagra Id मैं E-KYC के लिए क्लिक करे

Ladli Laxmi योजना में महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. लाड़ली लक्ष्मी का लाभ कोन ले सकता हैं?

    लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है-

    बच्ची मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
    बच्ची का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद होना चाहिए।
    बच्ची का पंजीकरण स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में होना चाहिए।
    बच्ची के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों और आयकर दाता न हों।
    परिवार ने दो या दो से कम संतान के बाद परिवार नियोजन अपनाया हो (पहली बेटी के लिए जरूरी नहीं)।

    कुछ विशेष मामलों में, जैसे माता-पिता की मृत्यु, जेल में बंद महिला कैदियों की बेटियां या बलात्कार पीड़ितों की बेटियां भी योजना के लिए पात्र हो सकती हैं।

  2. लाड़ली लक्ष्मी योजना में बच्चे की उम्र क्या होनी चाहिए?

    लाड़ली लक्ष्मी योजना में बच्चे की उम्र 1 जनवरी 2006 या उसके बाद होनी चाहिए। इसका मतलब है कि योजना में केवल वे बेटियां शामिल हैं जो 1 जनवरी 2006 या उसके बाद पैदा हुई हैं। इस प्रकार, लाड़ली लक्ष्मी योजना में बच्चे की उम्र 1 जनवरी 2006 से 18 साल के बीच होनी चाहिए।

  3. लाड़ली लक्ष्मी योजना के पैसे कैसे चेक करें?

    लाड़ली लक्ष्मी योजना के पैसे चेक करने के लिए, आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट या अपने स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र या योजना कार्यालय में जाना होगा।

  4. लाड़ली लक्ष्मी योजना कि राशी कितनी हैं?

    लाडली लक्ष्मी योजना के तहत, लाभार्थी लड़कियों को जन्म से लेकर 18 साल तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कुल ₹1 लाख की राशि पांच किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त बच्ची के जन्म के समय दी जाती है, जबकि अन्य चार किस्तों को क्रमशः बच्ची के 6, 9, 12 और 18 साल की उम्र में दी जाती हैं। कक्षा 6 में प्रवेश पर ₹2000 और कक्षा 9 में प्रवेश पर ₹4000 की अतिरिक्त राशि भी दी जाती है।

  5. लाड़ली लक्ष्मी योजना का Certificate कैसे प्रिंट करें?

    लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रिंट करने के लिए, आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद, आपको एक OTP प्राप्त होगा। OTP दर्ज करने के बाद, आप अपना प्रमाण पत्र प्रिंट कर सकते हैं।

Leave a Comment