New Samagra ID Registration- नए परिवार को समग्र पोर्टल पर पंजीकृत कैसे करे|

4.9/5 - (9 votes)

Samagra ID Registration 2024: समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के मूल निवासियों को नयी समग्र परिवार आईडी बनवाने का अधिकार प्रदान करती है| जिसके तहत वह परिवार शासन द्वारा संचालित सरकारी योजनायो मे लाभकारी हो सकता है|

आज हम इस लेख के जरिए समग्र ID रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के बारे मे बताएँगे|

परिवार समग्र आईडी बनवाने के लिए निम्नलिकित दस्तावेज है-

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • Birth Certificate
  • समग्र पंजीयन के लिए सबसे पहले आप समग्र अधिकृत पोर्टल “samagra.gov.in” पर जाए|
  • वहा पर आपको “परिवार को पंजीकृत करे” पर क्लिक करना होगा|
New Samagra ID Registration

  • जिसके बाद आपके सामने नया परिवार जोड़े का पेज खुलेगा|
  • उसमे आपको अपना आधार मे पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी सत्यापित करे दबाए|
  • यदि आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तोह कोई दूसरा नंबर जो की किसी और आईडी में लिंक ना हो वो नंबर डाल कर प्रयास करे|
New Samagra ID Registration

  • उसके बाद अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डाल कर OTP अनुरोध करे|
  • आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जएगा जो आपको डाल कर “स्वीकार करे” दबाए|

Note: सबसे पहले उन्ही सदस्य का नाम जोड़े जिनको आप परिवार का मुखिया बनाना चाहते है|

New Samagra ID Registration

  • इसके बाद आपको परिवार के मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी शो हो जाएगी|
  • उसमे आपको सदस्य का नाम,माता-पिता की समग्र आईडी,धर्म,वैवाहिक स्तिथि,स्थानीय निवास,ग्राम/वार्ड,कॉलोनी/मोहल्ला,अस्थायी पता अदि जानकारी दर्ज करदेना है|
  • फिर आपको घोषणा पर ✔ लगा कर केप्चा भर देना है और “आगे बढ़े” पर क्लिक करदे|
New Samagra ID Registration

  • जिसके बाद आपके सामने एक Success का मेसेज आएगा जिसको क्लोज कर देना है|
New Samagra ID Registration

  • इसके बाद आपके परिवार मुखिया की जानकारी जुड़ जाएगी|
  • यदि आप और सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है तोह निचे दिए किसी 2 विकल्प मे से एक का चयन करे| नहीं तो “परिवार पंजीकृत करे” दबाए|
New Samagra ID Registration

  • अगर किसी बच्चे का नाम जोड़ रहे है तोह “सदस्य जोड़े 5 वर्ष (आधार के बिना)” के साथ जाए अन्यतः पहले विकप्ल को चुने|
  • किसी भी विकप्ल के साथ जाने पर आपको पुनः प्रक्रिया करनी होगी|
  • इस तरह आप कितने भी परिवार सदस्य का नाम दर्ज कर सकते है|
New Samagra ID Registration

  • सभी सदस्य का नाम दर्ज हो जाने पर आपके सामने सभी नामो की लिस्ट आजाएगी|
  • जिसके बाद आपको सभी विवरण जाच कर “परिवार पंजीकृत करे” क्लिक करना है|
New Samagra ID Registration

  • उसके बाद आपको 8 अंको की अनुरोध आईडी मिल जाएगी जिसको आप नोट करले|
New Samagra ID Registration

अनुरोध आईडी को आपको अपने ग्राम पंचायत/नगर पालिक निगम मे लेजा कर वेरीफाई करवा लेना है जिससे आपकी समग्र आईडी अप्रुव हो जाएगी|

अप्रूव होने के 4-5 दिनों मे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर समग्र आईडी नंबर समग्र पोर्टल द्वारा भेज दिया जाएगा|

यह भी पढ़े-“Samagra ID मे नया नाम कैसे जोड़े? Add Family Member समग्र सदस्य पंजीयन”

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस समग्र पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

  1. समग्र आईडी पंजीयन क्या है?

    समग्र आईडी पंजीयन एक आधिकारिक प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी को एक समग्र आईडी या समग्र आईडी के तहत एकीकृत किया जाता है। इसका उपयोग सरकारी, निजी और गैर-लाभकारी संगठनों में पहचान के लिए किया जा सकता है।

  2. समग्र आईडी पंजीयन के लिए क्या आवश्यकताएँ हैं?

    समग्र आईडी पंजीयन के लिए आपके पास वैध पहचान प्रमाणपत्र, जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि की आवश्यकता होती है।

  3. समग्र आईडी क्यों महत्वपूर्ण है?

    समग्र आईडी आपको एक यौनीक और विश्वसनीय पहचान प्रदान करता है जो सरकारी या गैर-सरकारी कई सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

  4. समग्र आईडी पंजीयन का कोई शुल्क है?

    अधिकांश मामलों में, समग्र आईडी पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं होता है।

  5. समग्र आईडी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाती है?

    समग्र आईडी प्रणाली सुरक्षित होती है और यह व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न तकनीकी सुरक्षा प्रावधानों का उपयोग करती है। व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग केवल अधिकृत उद्देश्यों के लिए होता है।

Leave a Comment