Samagra परिवार/सदस्य ID प्रिंट कैसे करें?

4.3/5 - (20 votes)

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के मूल निवासी अपने परिवार को Samagra portal पर दर्ज करा कर सरकार कि विभिन्न योजनाए जेसे समस्‍त पेंशन योजनाएं, विवाह सहायता, अनुग्रह राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, आम आदमी बीमा और मातृत्व अवकाश सहायता इत्‍यादि का लाभ ले सकता है|

अधिकारिक समग्र पोर्टल पर पंजीयन कर 8 अंको कि परिवार तथा 9 अंको कि सदस्य Samagra ID प्राप्त कर सकते है|

आज इस ब्लॉग से आप अनपी Parivar/Sadasya ID को समग्र पोर्टल से घर बेठे प्रिंट कर पाएगे|

परिवार ID से समग्र प्रिंट कैसे करे?

  • सबसे पहले आप “samagra.gov.in” पर जाए|
  • फिर उसमे आपको “समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे” नज़र आएगा उस पर आपको क्लिक करना हैं| या नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करे👇,

Samagra

  • उसमे आपको अपनी प्राप्त परिवार ID “ परिवार आईडी” कालम में दर्ज कर देना है|
  • फिर उसमे केप्चा डाल कर ” समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करे” बटन दबा देवे|
  • बटन क्लिक करने पर आपको आपकी पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी|
Samagra

सदस्य ID से समग्र कार्ड प्रिंट केसे करे?

  • सबसे पहले आप “samagra.gov.in” पर जाए|
  • फिर उसमे आपको “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” नज़र आएगा उसपे आपको क्लिक करना हैं| या नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करे👇,

Samagra

  • उसमे आपको अपनी प्राप्त सदस्य ID ” सदस्य समग्र आई डी ” कालम्ब मैं दर्ज कर देना है|
  • फिर उसमे केप्चा डाल कर ” समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” बटन दबा देवे|
  • बटन क्लिक करने पर आपको आपकी पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी|
Samagra

सदस्य आईडी या मोबाइल नंबर से परिवार कि जानकारी कैसे देखे?

यदि आपके पास परिवार समग्र उपलब्ध नहीं है या गुम हो चुकी है तो आप अपने मोबाइल नंबर या फिर किसी भी परिवार सदस्य आईडी से परिवार ID को प्राप्त कर सकेगे|

सदस्य आईडी से-

  • सबसे पहले आप “samagra.gov.in” पर जाए|
  • फिर उसमे आपको समग्र आईडी जाने मैं “सदस्य आईडी से जानकारी देखे” नज़र आएगा उसपे आपको क्लिक करना हैं| या नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करे👇,

samagra

  • उसके बाद आपको “समग्र सदस्य आई डी” मैं अपनी सदस्य ID डाल देनी है|
  • फिर केप्चा फिल करके निचे आपको तीन बटन दिखाई देंगे|
Samagra

  • परिवार ID देखने के लिए “परिवार की जानकारी” या “परिवार के सदस्य की सूची” पर क्लिक करे|

मोबाइल नंबर से-

  • सबसे पहले आप “samagra.gov.in” पर जाए|
  • फिर उसमे आपको समग्र आईडी जाने मैं “मोबाइल नंबर से” नज़र आएगा उस पर आपको क्लिक करना हैं| या नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करे👇,

Samagra

  • उसमे आपको अपना समग्र सदस्य आईडी मैं लिंक मोबाइल नंबर, अपनी आयु वर्ग और सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज कर देने हैं|
  • उसके बाद केप्चा डाल कर “देखे” पर क्लिक करना होगा|
samagra

महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. समग्र परिवार/सदस्य ID क्या है?

    यह एक 9-अंकीय संख्या है जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को प्रदान की जाती है। यह ID विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है।

  2. मैं अपनी समग्र ID कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “समग्र ID जाने” में अपनी आधार संख्या/मोबाइल नंबर/परिवार मुखिया का नाम दर्ज करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी जनसेवा केंद्र (CSC) पर जाएं, आधार संख्या/मोबाइल नंबर/परिवार मुखिया का नाम प्रदान करें।

  3. मैं अपनी समग्र ID कैसे प्रिंट कर सकता हूं?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें” में अपनी समग्र ID दर्ज करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी CSC पर जाएं, अपनी समग्र ID प्रदान करें।

  4. मैं अपनी समग्र ID कैसे प्रिंट कर सकता हूं?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “समग्र ID जाने” में अपनी आधार संख्या/मोबाइल नंबर/परिवार मुखिया का नाम दर्ज करें, “प्रिंट” पर क्लिक करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी CSC पर जाएं, अपनी समग्र ID प्रदान करें।

  5. यदि मैं अपनी समग्र ID भूल गया हूं तो क्या होगा?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “समग्र ID भूल गए” में अपनी आधार संख्या/मोबाइल नंबर/परिवार मुखिया का नाम दर्ज करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी CSC पर जाएं, अपनी आधार संख्या/मोबाइल नंबर/परिवार मुखिया का नाम प्रदान करें।

  6. यदि मेरा नाम गलत है तो मैं इसे कैसे ठीक कर सकता हूं?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “समग्र ID अपडेट करें” में अपनी समग्र ID, आधार संख्या और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी CSC पर जाएं, अपनी समग्र ID, आधार संख्या और आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।

  7. यदि मेरा पता गलत है तो मैं इसे कैसे ठीक कर सकता हूं?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “समग्र ID अपडेट करें” में अपनी समग्र ID, आधार संख्या और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी CSC पर जाएं, अपनी समग्र ID, आधार संख्या और आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।

  8. यदि मेरा मोबाइल नंबर गलत है तो मैं इसे कैसे ठीक कर सकता हूं?

    ऑनलाइन: समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/) पर जाएं, “E-KYC करे” में अपनी समग्र ID, आधार संख्या और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    ऑफलाइन: नजदीकी CSC पर जाएं, अपनी समग्र ID, आधार संख्या और नया मोबाइल नंबर प्रदान करें।

2 thoughts on “Samagra परिवार/सदस्य ID प्रिंट कैसे करें?”

  1. बहुत उपयोगी जानकारी साझा की है!Samagra ID के परिवार सदस्य का प्रिंट और डाउनलोड करना अब और भी आसान हो गया है। आपकी विस्तृत विधि के लिए धन्यवाद!

    Reply
  2. आपका इस विषय पर बहुत विस्तृत और उपयोगी लेख पढ़ा! Samagra ID को प्रिंट और डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल लग रही है। इस जानकारी के लिए धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment