Sambal Card Yojana – New Update! मध्यप्रदेश सरकार गरीबो एवं श्रमिको के हित में बहुत सारी योजना लाती है उन्ही योजनाओ में से यह एक श्रमिक कल्याणकारी योजना शुरू की है उसका नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0 ) योजना असंगठित श्रमिको जिनको की EPF ,ESIC का लाभ प्राप्त नहीं होता है उनको Sambal Card Yojana के तहत लाभ उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता में है
Sambal Card Yojana के अंतर्गत श्रमिको को बहुत सारे लाभ जेसे की बच्चो को शिक्षा प्रोत्साहन, बिजली बिल माफ़ी ,दुर्घटना सहायता ,अनुग्रह सहायता,प्रसव सहायता आदि अनेक लाभ मिलेगा इस योजना में शहरी एवं ग्रामीण श्रमिक दोनों लाभ के पात्र होंगे इस योजना का लाभ आप केसे ले सकते है हम आपको इस लेख में पुरी जानकारी देंगे
Sambal Card Yojana का लाभ लेने के लिए शासन द्वारा नया अपडेट किया गया है इसके अंतर्गत आपको अपनी समग्र आई डी EKYC करवाना एवं बैंक खाते में डी बी टी करवाना अनिवार्य कर दिया है अत: आप सबसे पहले निचे दि गई लिंक का उपयोग कर अपना समग्र EKYC कर सकते है या अपना डी बी टी चेक कर सकते है
Sambal Card Yojana के लाभ
- श्रमोदय स्कूल में निशुल्क एडमिशन एवं छात्रावास की सुविधा
- श्रमिको के बच्चो को स्कूल व कालेज में स्कॉलरशिप
- बिजली बिल माफ़ी एक निश्चित सीमा तक
- श्रमिक की दुर्घटना में आंशिक विकलांगता होने की दशा में 1 लाख रु सहायता
- श्रमिक की दुर्घटना में स्थाई विकलांगता होने की दशा में 2 लाख रु सहायता
- सामान्य मृत्यु होने की दशा में 2 लाख रु आर्थिक सहायता
- श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रु आर्थिक सहायता
- श्रमिक की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हेतु तत्काल 5000 रु सहायता
- श्रमिक के बीमार होने पर अस्पताल में भरती होने पर निशुल्क इलाज
- बिजली बिल में 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले श्रमिक को बिल में सब्सिडी
- खेती में लगे श्रमिको के लिए कृषि उपकरण में अनुदान
- महिला श्रमिको को प्रसव के समय सहायता राशी प्रदान करना
Sambal Card Yojana में पात्रता
- आवेदक श्रमिक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक
- आवेदक श्रमिक असंठित क्षेत्र का श्रमिक होंना आवश्यक
- आवेदक की उम्र 18 से 58 वर्ष तक होना चाहिए
- आधार कार्ड समग्र आई डी से लिंक होना चाहिए
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
Sambal Card Yojana में निम्नलिखित असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको का पंजीयन होगा
- उद्यानिकी तथा कृषि प्रसंस्करण में नियोजित श्रमिक
- दुग्ध उद्योग डेरी ,मुर्गीपालन ,सूअर पालन में कार्यरत
- मछली पालन में कार्यरत
- वानिकी में मुख्य गोण वन उपज के संग्रहण में कार्यरत
- रेशम उत्पादन में कार्यरत
- खदानों में कार्यरत श्रमिक
- पत्थर तोड़ने में कार्यरत
- ईट ,टाइल्स बनाने में कार्यरत
- किसी फेक्ट्री कारखाना ,दुकान ,गोदाम पर कार्य करने वाले श्रमिक
- ट्रांसपोर्ट पर कार्य करने वाले श्रमिक
- खादी ,पावरलूम उद्योग में कार्यरत
- कपडा ब्लीचिंग रंगाई में कार्यरत
- सिलाई कार्य में कार्यरत
- अगरबत्ती बनाने वाले
- रेडीमेड गारमेंट ,कड़ाई करने में कार्यरत
- पापड़ आचार मसाले बनाने में कार्यरत
- खाना बनाने वाले
- खिलोने बनाने वाले
- चमड़ा उद्योग में कार्यरत
- जुते एवं चमड़े की वस्तु रिपेरिंग करने वाले
- सफाई कार्य व झाड़ू बहरू करने वाले
- पेकिंग कार्य में कार्यरत
- कबाड़ी का कार्य करने वाले
- फेरी लगाकर बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर
- बस, ट्रक चालक ड्राइवर ,क्लीनर
- आटो रिक्शा ,टेक्सी ड्रायवर
- आटा दाल तेल मिल में काम करने वाले
- प्रायवेट सिकुरिटी गार्ड
- प्लास्टिक फेक्ट्री में काम करने वाले मजदुर
- लकड़ी का काम करने वाली फेक्टरी मजदुर
- बर्तन बनाने में काम करने वाले
- लुहार ,बढाई ,कुम्हार कार्य में काम करने वाले मजदुर
- दरी कारपेट बनाने वाले
- फटाका तथा माचिस फेक्ट्री में काम करने वाले मजदुर
- डब्बा पेकिंग सामग्री में कार्यरत
- तेंदुपत्ता बीनने वाले
- भवन निर्माण में 90 दिन से कम कम करने वाले मजदुर
अभी तक इस लेख में आपको जो जानकारी दी उसके अनुसार आप भी अपनी पात्रता देख कर संबल कार्ड योजना में आवेदन कर सकते है
Sambal Card Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया –
- सबसे पहले संबल योजना के आफिसियल पोर्टल sambal.mp.gov.in पर जाना होगा
- उसके बाद सेवाए पर क्लिक करे
- फिर पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करे
- वहा पर आपको समग्र आई डी एवं परिवार आई डी डालने के बाद समग्र खोजे पर क्लिक करना होंगा
- उसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसमे मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगी
- उसके बाद आवेदन सुरक्षित करे पर क्लिक करे
- सफलतापूर्वक पंजीयन होने पर आपको पंजीयन नंबर प्राप्त होगा उसको लिखकर रख ले या प्रिंट निकाल ले
नगर निगम ,ग्राम पंचायत द्वारा वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जनरेट कर दीया जायगा जिसको आप निचे दिए गए तरीके से डाऊनलोड कर सकते है
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको Sambal Card Yojana मै आवेदन करने एवम लाभ प्राप्त करने कि पूरी प्रक्रिया कि जानकारी दि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए म.प्र. सरकार कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं एवं इस योजना कि जानकारी हमारे इस लेख के माद्यम से दुसरो को भी बताये ताकी वो भी Sambal Card Yojana का लाभ ले सके |
महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न-
-
संबल कार्ड योजना क्या है?
संबल कार्ड योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को समाज में समर्थन प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता एवं सुविधाएँ प्राप्त होती हैं।
-
संबल कार्ड योजना में पात्रता क्या है?
इस योजना के लाभ पाने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और वह असंगठित क्षेत्र में काम करता होना चाहिए। उम्र की सीमा 18 से 58 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का आधार कार्ड समग्र आई डी से लिंक होना और उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है।
-
संबल कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें?
संबल कार्ड योजना के लिए आवेदन सरकारी पोर्टल sambal.mp.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया में समग्र आई डी और परिवार आई डी के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर आवेदन सुरक्षित करना होगा।
-
संबल कार्ड योजना में लाभ कैसे मिलेगा?
एक बार आवेदन स्वीकृत होने के बाद, आवेदक को एक पंजीयन नंबर प्राप्त होगा। नगर निगम या ग्राम पंचायत द्वारा वेरिफिकेशन के बाद, एक संबल कार्ड जनरेट किया जाएगा जिसके लाभ आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।
-
संबल कार्ड योजना के अंतर्गत कौन-कौन से लाभ मिलते हैं?
संबल कार्ड योजना में शामिल लाभों में शिक्षा प्रोत्साहन, बिजली बिल माफी, दुर्घटना सहायता, प्रसव सहायता, अनुग्रह सहायता, आर्थिक सहायता आदि शामिल हैं। इन लाभों को आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उठा सकते हैं।
यदि आपके पास और भी कोई प्रश्न हैं, तो आप Sambal Card Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।