Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी – New Update

5/5 - (1 vote)

Sambal Scholarship Yojana – New Update मध्यप्रदेश सरकार समय समय पर जनहित में गरीब एवं मजदुर वर्ग के लिए योजना लाती है जिसके अंतर्गत हम आपको इस लेख के माध्यम से योजना की पुरी जानकारी देंगे

प्रत्येक माता पिता का सपना होता है की उनका बेटा या बेटी डाक्टर या इंजिनियर बने लेकिन एक मजदुर पेशा व्यक्ति यह सपना पुरा करने में असमर्थ रहता है इन्ही जन आकांशाओ को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्ग सामान्य ,एस सी ,एस टी, ओ बी सी ,पी डब्लू डी के छात्रो के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना MMJKY के नाम से यह योजना शुरू की है इस योजना में वे सभी छात्र पात्र होंगे जिनके माता पिता के पास संबल कार्ड है

Sambal Scholarship Yojana के अंतर्गत छात्रो को ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट ,आई टी आई ,डिप्लोमा ,ड्यूल कोर्स डिग्री ,पोस्ट पी जी कोर्स ,सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृति (स्कालरशिप ) दि जाती है जो की एक बहुत बढ़ी सहायता है जो श्रमिक वर्ग के बच्चो को उज्जवल भविष्य की और ले कर जाती है

Sambal Scholarship Yojana में पात्रता

  • विद्यार्थी एवं उसका परिवार मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • विद्यार्थी असंगठित श्रमिक परिवार का सदस्य होना चाहिए
  • विद्यार्थी के माता पिता के पास संबल कार्ड होना आवश्यक है
  • विद्यार्थी 12 वी की परीक्षा में MP BOARD में 70 % एवं CBSE में 85 % अंक प्राप्त किये हो
  • परिवार की आय 6,00,000 वार्षिक से कम हो
  • विद्यार्थी का बेंक खाता आधार से लिंक हो
  • विद्यार्थी की समग्र आई डी आधार से लिंक होना आवश्यक है
  • सभी वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है
  • इंजीनियरिंग कोर्स हेतु JEE MAINS में 1,50,000 से निचे रेंक हो
  • मेडिकल की पढाई हेतु NEET परीक्षा पास हो
  • ला की पढाई हेतु CLAT परीक्षा पास हो

Sambal Scholarship Yojana में लाभ

  • इंजीनियरिंग ,मेडिकल कोर्स हेतु शासकीय या प्रायवेट कालेज में शिक्षण शुल्क में 1,50,000 तक सहायता
  • भारत सरकार के सभी शासकीय या प्रायवेट कालेजो में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम इंटिग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने पर सहायता
  • मध्य प्रदेश के सभी शासकीय या प्रायवेट कालेजो ,पोलिटेक्निक कालेजो में संचालित समस्त पाठ्यक्रमो में प्रवेश लेने पर सहायता
  • MBBS, BDS, NURSING कोर्स में भी शिक्षण शुल्क में सहायता
  • IIT,IIM में प्रवेश लेने पर भी शिक्षण शुल्क प्राप्त होगा

Sambal Scholarship Yojana (MMJKY) में आवेदन करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना (MMJKY) में पंजीयन

  • सबसे पहले शासन के आफिसियल पोर्टल मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना https://www.medhavikalyan.mp.gov.in/SambalScholarship/ पर जाए
  • पंजीकरण पर जाये
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • आपके सामने पेज खुलेगा जिसमे आपको चयन करना है – पहले मोजूद या नया पंजीयन को क्लिक करे
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • विद्यार्थी का 9 अंको का समग्र आई डी कोड डाले
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • समग्र आई डी डालने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपकी समग्र आई डी का विवरण दिखेगा
  • उसके बाद पिता माता का नाम मोबाईल न. लिंग , श्रेणी , जन्मतिथि पता आदि डालना होगा योजना में असंठित श्रमिक संबल योजना सिलेक्ट करना होगा
  • यदि आप मध्यप्रदेश के बाहर पढाई करना चाहते हो तो उस स्थान का पुरा विवरण दे फिर घोषणा को क्लिक कर चेक पर क्लिक करे
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • फार्म सबमिट करने के बाद यूजर आई डी पासवर्ड मिलेगा इसको लिख कर रख ले

Sambal Scholarship Yojana में छात्रवृति में पंजीयन

  • यूजर आई डी पासवर्ड मिलने के बाद आपको पोर्टल पर लाग इन करना
  • केप्चा कोड हल करे
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • लॉग इन पर क्लिक करे फिर एक डैशबोर्ड खुलेगा
  • अपना लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो 100 kb से कम का jpg में अपलोड करना होगा
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • उसके बाद आपको 10वी 12वी की मार्कशीट का विवरण डालना होगा उसके साथ मार्कशीट भी अपलोड करना होगी
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • उसके बाद आपको JEE ,CLAT AIIMS NEET PRAMAN PATRA अपलोड करना होगा
  • फिर आपको जाति प्रमाण पत्र ,शुल्क रसीद पिछले वर्ष की मार्कशीट वर्तमान साल की प्रवेश पर्ची अपलोड करना होगी
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • आवेदन फार्म में आपको शेक्षणिक विवरण संसथान का विवरण प्रवेश एवं पाठ्यक्रम सम्बन्धित जानकारी डालना होगी
  • फार्म में दि गई जानकारी भरने के बाद रजिस्टर एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • आवेदन को अपडेट करने के लिए MY DASHBOARD पर जाये फिर वहा पर आवेदन लॉक करने का विकल्प आएगा
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

  • आवेदन लॉक करने के बाद प्रिंट आउट लेकर कालेज में जमा करे
Sambal Scholarship Yojana : ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता,लाभ की पूरी जानकारी - New Update

Note: कालेज कोड ,सिलेबस ,फ़ीस की जानकारी के लिए पोर्टल के होम पेज पर जाये और Institution and their codes पर जाके खोजे

महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. Sambal Scholarship Yojana क्या है?

    संबल योजना छात्रवृत्ति, जिसे मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (MMJKY) के नाम से भी जाना जाता है, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीब और श्रमिक वर्ग के बच्चों के उच्च शिक्षा में सहायता हेतु प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता योजना है।

  2. Sambal Scholarship Yojana के लिए पात्रता क्या है?

    पात्रता के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:
    विद्यार्थी और उसका परिवार मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    विद्यार्थी असंगठित श्रमिक परिवार का सदस्य होना चाहिए।
    विद्यार्थी के माता-पिता के पास संबल कार्ड होना आवश्यक है।
    विद्यार्थी ने 12वीं की परीक्षा में MP बोर्ड से 70% और CBSE से 85% अंक प्राप्त किए हों।
    परिवार की वार्षिक आय ₹6,00,000 से कम होनी चाहिए।
    विद्यार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
    विद्यार्थी की समग्र आईडी आधार से लिंक होनी चाहिए।

  3. Sambal Scholarship Yojana के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स कवर किए जाते हैं?

    इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कोर्स शामिल हैं:
    स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, ड्यूल डिग्री, पोस्ट पीजी कोर्स, और सर्टिफिकेट कोर्स।
    इंजीनियरिंग कोर्स (JEE Mains में 1,50,000 से नीचे रैंक होनी चाहिए)।
    मेडिकल कोर्स (NEET परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए)।
    लॉ कोर्स (CLAT परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए)।

  4. संबल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत क्या लाभ मिलते हैं?

    इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:
    इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स हेतु शासकीय या प्राइवेट कॉलेज में शिक्षण शुल्क में ₹1,50,000 तक सहायता।
    भारत के सभी शासकीय या प्राइवेट कॉलेजों में संचालित ग्रेजुएशन और इंटिग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश लेने पर सहायता।
    मध्य प्रदेश के सभी शासकीय या प्राइवेट कॉलेजों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर सहायता।
    MBBS, BDS, और नर्सिंग कोर्स में भी शिक्षण शुल्क में सहायता।
    IIT और IIM में प्रवेश लेने पर भी शिक्षण शुल्क में सहायता।

  5. संबल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

    आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है:
    आधिकारिक पोर्टल https://www.medhavikalyan.mp.gov.in/SambalScholarship/ पर जाएं।
    पंजीकरण पर जाएं।
    नया पंजीयन या पहले मौजूद पंजीयन का चयन करें।
    विद्यार्थी का 9 अंकों का समग्र आईडी कोड दर्ज करें।
    जानकारी भरने के बाद असंगठित श्रमिक संबल योजना का चयन करें।
    अगर आप मध्यप्रदेश के बाहर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उस स्थान का विवरण दें और फार्म सबमिट करें।
    पंजीयन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित रखें।

  6. संबल छात्रवृत्ति योजना में पंजीकरण कैसे करें?

    प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करें।
    कैप्चा कोड हल करें और लॉग इन पर क्लिक करें।
    अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (100 KB से कम का jpg) अपलोड करें।
    10वीं और 12वीं की मार्कशीट का विवरण दर्ज करें और मार्कशीट अपलोड करें।
    JEE, CLAT, AIIMS, और NEET प्रमाण पत्र अपलोड करें।
    जाति प्रमाण पत्र, शुल्क रसीद, पिछले वर्ष की मार्कशीट, और वर्तमान वर्ष की प्रवेश पर्ची अपलोड करें।
    शैक्षणिक विवरण, संस्थान का विवरण, और पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी भरें।
    आवेदन भरने के बाद “रजिस्टर एप्लीकेशन” पर क्लिक करें और आवेदन लॉक करें।
    आवेदन का प्रिंट आउट लेकर कॉलेज में जमा करें।

  7. संबल छात्रवृत्ति योजना के कॉलेज कोड, सिलेबस, और फीस की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

    कॉलेज कोड, सिलेबस, और फीस की जानकारी के लिए पोर्टल के होम पेज पर जाएं और Institution and their codes पर जाके खोजे

Leave a Comment