Jansamarth Portal Education Loan 2024: छात्रों को अपने आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए भारत सरकार ने Jan samarth Portal की शुरुआत की है जिससे छात्र बड़े आसानी से कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं अगर आप भी एक छात्र है तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आपको लोन के लिए कैसे आवेदन करना है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके हम आपको इस आर्टिकल में जन समर्थ पोर्टल से एजुकेशन लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Jansamarth Portal Education Loan 2024 क्या है
यह भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जिससे देश भर के छात्रों को कम ब्याज दर पर और सब्सिडी के तहत लोन दिया जाता है अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए इस पोर्टल का शुरुआत 6 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था|
इस पोर्टल से एजुकेशन लोन, के साथ-साथ कृषि लोन, बिजनेस लोन, मुद्रा लोन, को कम ब्याज दर पर सब्सिडी के तहत ऑनलाइन अप्लाई करके ले सकते हैं। और इस पोर्टल से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप खुद ऑनलाइन अप्लाई करके यहां से लोन की रकम ले सकते है।
Jansamarth Portal Education Loan Apply Step by Step Process
° सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा
° होम पेज पर जाने के बाद आपको लोन लेने के लिए पांच कैटेगरी दिखाई देगी जिसमें आपको Education Loan के ऊपर क्लिक करना होगा।
° अब आपको अपनी पात्रता चेक करना है और इसके लिए आपको पात्रता चेक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
° अब आपसे जुड़ी हुई आपकी सभी जानकारी को मांगा जाएगा आप ध्यान से अपनी सभी जानकारी को भर दे और Next पर क्लिक कर दें।
° अब आपके सामने एक रिजल्ट शो हो जाएगा जिसमें आपको कितना लोन मिलने वाला है और उसकी कितना EMI आएगी और आपको कितना सब्सिडी मिलेगा इन सबका जानकारी आपको आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
° अब आप लोन अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
° इस नई पेज पर आपसे मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है उसके बाद आप फिर Next वाले बटन पर क्लिक कर दें।
° कुछ ही सेकंड में आपका आवेदन Successfully Submit हो जाएगा अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल के नजदीकी बैंक में चले जाएं।
° आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करेगा और आपको लोन की राशि बहुत जल्द आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में Jansamarth Portal Education Loan 2024 के बारे में पूरी जानकारी जाने हैं। यहां से लोन लेना वाकई बहुत आसान है और इस रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लेने के बाद कोई भी बैंक आपको बहुत आसानी से लोन दे देगा और इस लोन पर आपको सब्सिडी भी मिल जाएगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं
आप इस आर्टिकल को samagraportalmp.com पर पढ़ रहे हैं हमने इसी तरह की और भी बेहतरीन आर्टिकल आपके लिए लिखे हैं आप और आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें अगर आपके मन में Jan samarth Portal Education Loan से संबंधित कोई सवाल अधूरा रह गया हो तो आप कमेंट में पूछे हम इसका जवाब आपको जरूर देंगे।