Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत बेहतरीन कदम सरकार ने उठाया है जिससे किसानों को भरपूर लाभ मिलने जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के एक बैठक में “मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना” का नाम बदलकर “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” रखा गया है।
सरकार का यह कदम किसान और आम नागरिक के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है जिसके तहत किसानों को खेतों में पानी के लिए अब परेशानी का सामना नहीं करना होगा और वही आम नागरिक भी पीने के पानी की समस्या से अब परेशान नहीं होंगे। हम इस बेहतरीन आर्टिकल में आपको प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना मध्य प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहें।
Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि सौर ऊर्जा से कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देना जिससे फसलों को पानी की समस्या न होने पाए। और फसलों के उत्पाद को भी इस योजना से भरपूर लाभ मिल पाये इस बेहतरीन योजना से मध्य प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों के कुल 6,57,364 हेक्टर जमीन को पानी की समस्या से निजात मिलेगा
सूखाग्रस्त जिलों के 44 लाख नागरिक को स्वच्छ पीने का पानी भी इस योजना के तहत मिल पाएगा जिससे उनकी आर्थिक और स्वास्थ्य की स्थिति में भरपूर सुधार आएगा
Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana का लाभ
- Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास पहले से सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
- इस योजना से किसानों को 90% तक की सब्सिडी सोलर पंप लगवाने पर सरकार द्वारा दी जा रही है।
- जिन किसानों के पास खुद की जमीन नहीं है तो वे किसान लीज पर सरकारी जमीन के ऊपर सोलर पंप लगवा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने से बिजली के बिल से भी छुटकारा किसानों को मिल जाएगा।
Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको नवीन आवेदन का option मिलेगा आप उसे पर क्लिक कर दें।
- अब आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आप जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं उसे डाल दें।
- अब आपको अपना पूरा जानकारी भरना होगा जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि, भरने के बाद Next पर क्लिक कर दें।
- अब आपको आधार कार्ड के जरिए KYC को पूरा करना होगा जिसमें आपके रजिस्टर्ड आधार वाले मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को केवाईसी वाले ऑप्शन में डाल दे और Next कर दे।
- अब आपको अपना बैंक की सभी डिटेल डालना होगा।
- अब आप जिस खेत में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं उस का खसरा नंबर डाल दे।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे आप को आवेदन संख्या दिया जायेगा और आप को पेमेंट के लिए भी SMS मे कहा जायेगा।
- अब आप सुरक्षित पेमेंट पूरा कर दें फिर Proceed पर क्लिक कर दे।
- कुछ ही सेकंड में आपका आवेदन, Successfully Submit हो जाएगा
- इस तरह से आप खुद से प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य ऊर्जा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना मध्य प्रदेश के किसानों और आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और जल समस्याओं से भी निजात मिलेगी। यह योजना राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे किसानों को आसानी से और तेजी से लाभ मिल सके। आवेदन प्रक्रिया सरल और सीधी है, जिसमें आधार कार्ड के माध्यम से KYC, बैंक डिटेल, और खेत के खसरा नंबर जैसी जानकारियों की आवश्यकता होती है।