Samagra ID Address Change कैसे करे, समग्र पोर्टल पर अपना पता करे Update|

5/5 - (4 votes)

Samagra ID Address Change: मध्यप्रदेश के मूल निवासी को अपनी समग्र आईडी को बनवाना बिलकुल आवश्यक तो है, परन्तु उस समग्र आईडी को पूर्ण रूप से अपडेट रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है| आम तोर पर कुछ लोग अपना मकान का पता बदलते रहते हे, वह कुछ भी कारण से हो सकता है, या तो किसी का ट्रान्सफर हो जाए, या किसी ने अपना मकान खाली कर नए Address पर शिफ्ट हो गया हो| ऐसे में आपकी समग्र आईडी के पते को चेंज करवाना बहुत महत्वपूर्ण काम हो जाता है|

अगर आपको भी अपना मकान का एड्रेस अपनी Samagra ID में Update/Change करवना है तो यह आर्टिकल को अंत तक पूरा पड़े हमने आपको आपकी Samagra ID से पता बदलने से जुडी सारी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है| जिसे आप फॉलो कर बड़ी आसानी से अपने घर बेठे अपनी Samagra ID Address Change कर सकेंगे|

Samagra ID Address Change करवाना क्यों आवश्यक है?

समग्र आईडी में पता समग्र आई डी धारक के उस पते पर स्थाई रूप से रहने की सम्पूर्ण जानकारी देता है इस जानकारी के माध्यम से वो निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकता है एवं शासन की लाभकारी योजनाओ का लाभ उठा सकता है|

यदि आप किसी अन्य स्थान पर स्थायी निवासी बनना चाहते हैं, तो आपको समग्र आईडी में अपना नया पता अपडेट करना होगा। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आपके पते के आधार पर कई सरकारी योजनाएं और सुविधाएं मिलती हैं। सही पता होने से आपको इन कार्यक्रमों और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिल सकती है।

यदि आपने एक नया बैंक खाता खोला है और इसे अपनी समग्र आईडी से जोड़ना चाहते हैं, तो आपको अपना नया पता अपडेट करना पड़ सकता है| अपना समग्र आईडी पता अपडेट करने के लिए आपको अपनी स्थानीय शाखा या आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेनी चाहिए।

Samagra ID Address Change कोन करवा सकता है?

Samagra ID Address Change वो सभी व्यक्ति करवा सकते है जिसका समग्र आई डी बना हुवा है ओर अपडेट है समग्र आई डी में पता बदलाने के लिए मुख्य रूप से मुखिया का समग्र आई डी अपडेट होना आवश्यक है| या तो किसी का ट्रान्सफर हो जाए, या किसी ने अपना मकान खाली कर नए Address पर शिफ्ट हो जाए तब आप अपना समग्र आईडी में पता बदलवा सकते है|

Samagra ID Address Change करने में कोन से दस्तावेज देने होंगे

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट( यदि अवशक हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड

Samagra ID Address Change Process

Samagra ID Address Change की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में समाप्त होती है:

समग्र ID पता बदलने की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको समग्र ID पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। यदि आप ऑफलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्थानीय Samagra ID कार्यालय में जाना होगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया

Samagra ID Address Change

  • समग्र आईडी पोर्टल के होम पेज पर आपको “अपनी प्रोफाइल अपडेट करे” आप्शन कर क्लिक कर देना होगा|
  • जिसमे आपको अपनी सदस्य समग्र आईडी नंबर डाल कर और OTP डाल कर लॉग इन करलेना होगा|
  • लॉग इन करके आपको “मूल निवासी प्रमाण पत्र अद्यतन करे” पर क्लिक करदेना होगा
Samagra ID Address Change

  • जिसमे आपको अपना मोजुदा मूल निवासी का प्रमाण पत्र को अपलोड करदेना होगा| जिसके 4-5 दिनों में आपके समग्र आईडी में एड्रेस अपडेट हो जाएगा|

ऑफलाइन प्रक्रिया

समग्र आईडी में ऑफलाइन में पता चेंज करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने वार्ड के पार्षद या वार्ड दरोगा से निवासी का प्रमाण पत्र बनवाना होगा उसके पश्चात् आधार कार्ड समग्र आईडी व अन्य दस्तावेज साथ में लेकर एक आवेदन लिखवाकर समग्र आईडी कार्यालय जाना होगा वहाँ पर आपका पता कुछ ही दिनों में चेंज करवा दिया जाएगा|

Leave a Comment