Samagra ID Search By Name: समग्र आईडी के विषय में पूरी जानकारी इस पोर्टल पर विस्तार पूर्वक बता रखी है | लेकिन कई नागरिको की समग्र आईडी पूर्व में बनी हुई है और वह आईडी या तो खो गयी है या उनको जानकारी में नही हैं|
ऐसे में हम आपके नाम से समग्र आईडी खोजे की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बता रहे है | आप इस लेख को पढ़कर अपनी या अपने परिवार की समग्र आईडी आसानी से खोजने में सहायता मिलेंगी |
नाम से समग्र आईडी खोजे (Samagra Id Search By Name) की प्रक्रिया –
- सर्व प्रथम आपको समग्र आईडी के आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होंगा |
- समग्र आईडी पोर्टल के होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने का कालम मिलेंगा |
- समग्र आईडी जाने के कालम में आपको समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी को क्लिक करे|
- क्लिक करने के बाद आपके सामने के पेज खुलेंगा उस पेज पर आपको “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। “ इस लिंक पर क्लिक करना होंगा |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद के पेज खुलेंगा उस पेज पर मांगी गयी जानकारी भरना होंगी जेसे की
- जिला
- स्थानीय निकाय
- लिंग
- नाम (नाम/सरनेम से सर्च करते समय ऐसे सदस्य के नाम/सरनेम से सर्च करे जिसका नाम/सरनेम सरल एवं यूनिक हो।)
- जानकारी भरते ही आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएँगी
- लिस्ट के अन्दर आपको अपना नाम ढूढना होंगा
- आपके नाम के आगे परिवार समग्र आईडी लिखी होंगी उसे नोट कर ले
- नोट करने बाद पुनः समग्र आईडी पोर्टल के होम पेज पर जाए
- वहा आईडी नंबर डाल कर अपनी आईडी प्राप्त करे
- समग्र आईडी प्रिंट करने के लिए निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करे👇
नोट – अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना समग्र आईडी नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते है.
अगर आपका नाम वहां की सूची में नहीं है तो आप उसी कार्यालय से अपना समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख हमने आपको नाम से समग्र आईडी खोजने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है आशा है आप इसका पूरा उपयोग करेंगे ओर अपने परिचितों को भी इस लेख की जानकारी देकर उन्हें समग्र आईडी खोंजने में आ रही समस्या से निजात दिलाये |